4 हज़ार कमर्शियल बकायादारों की लिस्ट तैयार – कभी भी कट सकता है कनेक्शन
रीजन के O&M सर्किल ने 20,000 रुपए से अधिक बकाया वाले लगभग 4,000 कमर्शियल उपभोक्ताओं की पूरी सूची तैयार कर ली है। इन सभी प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
कंपनी की नई व्यवस्था के अनुसार
बकायेदार को लगातार 3 दिन SMS अलर्ट भेजा जाएगा
भुगतान न करने पर GPS सिस्टम से बिजली तुरंत बंद कर दी जाएगी
कनेक्शन पूरा बकाया जमा करने के बाद ही जोड़ा जाएगा
बिलासपुर रीजन में बढ़ते बकायों पर कंपनी सख्त
कंपनी के अनुसार पिछले कुछ समय से बकाया रकम लगातार बढ़ रही है। यही कारण है कि क्षेत्र में स्पेशल रीकवरी ड्राइव चलाया जा रहा है। कई महीनों से बिल नहीं चुकाने वाले कमर्शियल उपभोक्ताओं से अब सीधे संपर्क कर राशि जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
1.61 लाख स्मार्ट मीटर इंस्टॉल – सिस्टम और भी स्मार्ट होता जा रहा
O&M सर्किल के तीनों डिवीज़न—बिलासपुर, मुंगेली और पेण्ड्रा—में अब तक 1 लाख 61 हजार पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। सिटी सर्किल में भी मीटर बदलने का काम तेज़ी से जारी है, जहां 80 हजार मीटर पहले ही बदले जा चुके हैं।
पहले घरेलू कनेक्शन पर हो चुका है GPS एक्शन – अब कमर्शियल की बारी
इससे पहले कंपनी 1,400 घरेलू बकायेदारों के कनेक्शन स्मार्ट मीटर के जरिए काट चुकी है। उस कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने अपने बकाया जमा किए थे।
अब कंपनी की नज़र कमर्शियल उपभोक्ताओं की ओर है
इस बार कार्रवाई पहले से अधिक सख्त और तेज़ होने वाली है छत्तीसगढ़ में बिजली कंपनी अब पूरी तरह डिजिटल मोड पर है। अब बकाया छुपाने या कर्मचारी के आने का इंतज़ार करने से काम नहीं चलेगा। स्मार्ट मीटर के साथ कंपनी का सिस्टम भी स्मार्ट हो चुका है और कनेक्शन कटने में लगेगा सिर्फ एक क्लिक!
