मगरलोड,तहसील साहू समाज मगरलोड में संगठनात्मक परिवर्तन के तहत आयोजित बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रोहित साहू ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। वर्तमान अध्यक्ष तोषण साहू ने उन्हें औपचारिक रूप से पद का दायित्व सौंपा। इस बैठक में समाज के नवगठित पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यभार ग्रहण के अवसर पर उपाध्यक्ष छन्नूराम साहू, महिला उपाध्यक्ष भानुप्रिया साहू, संगठन सचिव जितेंद्र साहू सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज की एकता, उन्नति और पारंपरिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प लिया।
अध्यक्ष पद संभालते ही रोहित साहू ने समाजहित में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि तहसील क्षेत्र में शोक एवं शुभ कार्यक्रमों के दौरान लड्डू, खीर, पुड़ी, बड़ा भोज आदि अब पूर्णतः ऐच्छिक रहेंगे। किसी भी परिवार पर भोज आयोजन का कोई सामाजिक दबाव नहीं रहेगा। यह निर्णय समाज में अनावश्यक खर्च, दिखावे और आर्थिक बोझ को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
बैठक में मालकराम साहू प्रदेश पूर्व उपाध्यक्ष, श्याम साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष, वीरेंद्र साहू जनपद अध्यक्ष मगरलोड, रामचरण साहू खिसोरा परिक्षेत्र अध्यक्ष, टेकराम साहू खिसोरा परिक्षेत्र उपाध्यक्ष, लेखराम साहू पहंदा परिक्षेत्र अध्यक्ष, टेकराम साहू डाभा, चंद्रहास साहू, होरीलाल साहू, राजेश साहू सभापति जनपद पंचायत मगरलोड, लेखराज साहू कुरूद उपाध्यक्ष, छबिलाल साहू, डॉ. सुशीला साहू पूर्व उपाध्यक्ष तहसील, लोकेश साहू भरदा, तुलाराम साहू, खिलेश साहू, बलिराम साहू, रोहन तेलासी, तोरण साहू, नंदकुमार साहू सहित तहसील व परिक्षेत्र के ग्रामीण पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्वजाति बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में समाज के वरिष्ठजनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद जताई।