छत्तीसगढ़ टुडे। धमतरी में एसीबी एवं ई ओडब्ल्यू ने बड़ी छापामार कार्यवाही की है। मामले की तार आबकारी घोटाले से जुड़े होने की खबर भी है। शहर में रविवार सुबह सुबह एसीबी और ईओडब्लू की रेड पड़ने से हड़कंप मच गया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक के परिवार में केतन दोषी के घर टीम पहुंची। टीम में करीब 10 लोग मौजूद हैं। जिसमें महिला अधिकारी भी शामिल है।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में डीएमएफ और आबकारी घोटाला मामले को लेकर एसीबी, ईओडब्ल्यू की रेड पड़ी है। जिसमे कई कारोबारी शामिल है इसकी आंच धमतरी में भी दिखाई दी। रविवार सुबह सुबह टीम धमतरी के महालक्ष्मी ग्रीन्स में पहुंची। जहां पर जांच जारी है। इस रेड में एसीबी के डीएसपी सहित 10 लोग निजी आवास में मौजूद है। इस रेड से शहर में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जिसके निजी आवास में ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम पहुंची है। टीम डीएमएफ और आबकारी की जाँच करने पहुंचे हैं।
रायपुर, सरगुजा, कोंडागांव में भी दबिश
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोंडागांव और अंबिकापुर में ACB-EOW की टीमों ने छापेमारी की है। आबकारी और DMF से जुड़े मामलों की जांच आगे बढ़ाते हुए टीमों ने 23 नवंबर तड़के करीब 20 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।