मगरलोड | मगरलोड निवासी हानेश कुमार पिता खूबलाल साहू का अग्निवीर में चयन हुआ है। ट्रेनिंग बेंगलोर कर्नाटक में लिया। पोस्टिंग सिकराबाद तेलंगाना में हुआ है। हानेश कुमार साहू को ग्रामीण साहू समाज मगरलोड द्वारा श्रीफल, शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष बीरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष पंचराम साहू, कोषाध्यक्ष देवेंद्र साहू, संरक्षक वीएल साहू, कोमल सिंह साहू सहित ग्रामीण साहू समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।