मगरलोड ब्लॉक के मेघा इलाके में नेपाली मोमोज खाने से कई ग्रामीण बीमार पड़ गए। आसपास के गांवों में दर्जनों लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। ज्यादातर मरीजों का इलाज कर दिया गया है, जबकि कुछ अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। मोमोज बेचने वाली दुकान को स्वास्थ्य विभाग ने बंद करा दिया है। खंड चिकित्सा अधिकारी मगरलोड के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 29 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच पेट दर्द और उल्टी-दस्त के 18 मरीज भर्ती किए गए। परिजनों ने बताया कि सभी लोगों ने मेघा चौक में बैंक के पास बिक रहे नेपाली मोमोज खाए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। बीमारों में भैसमुंडी, बेलरदोना, मगरलोड, मेघा, अरौद, गिरौद, खैरझिटी, भोथीडीह और जामली गांव के बच्चे और वयस्क शामिल हैं। इनमें 18 साल से कम उम्र के 13 बच्चे और पांच वयस्क प्रभावित हुए। अधिकारीयों ने बताया कि अधिकांश मरीजों की स्थिति सामान्य हो चुकी है। हालांकि 3 दिसंबर तक चार लोग अभी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं और उनका उपचार चल रहा है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यू एल कौशिक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मोमोज का सैंपल खाद्य विभाग को जांच के लिए भेजा गया है। दुकान को तुरंत बंद करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाकी मरीजों को भी लगातार निगरानी में रखा जा रहा है।