धमतरी। जल विहार गली नंबर 7 में निवासरत कक्षा आठवीं के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घर मे वह अकेला था, परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। कारण स्पष्ट नहीं है।
रुद्री थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि गजेंद्र कुमार साहू जल विहार कॉलोनी गली नंबर 7 में अपने मौसी मौसा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। 6 महीना पहले ही वह आया था। उसके परिवार कसडोल में रहते हैं। मौसी के परिवार शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। यह घर में अकेला था। तभी सोमवार की रात उसने फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। शव पंचनामा के बाद वरदान एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
समाज के लिये चिंतनीय
ज्ञात हो कि आज के नाबालिक छोटी छोटी सी बातों में खुदकुशी कर रहे हैं... यह समाज के लिए चिंता का विषय है। एक दिन पहले ही दुगली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कक्षा आठवीं की छात्रा ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली थी.... अब फिर से आठवीं के ही छात्र ने आत्महत्या कर ली... इस पर समाज और परिजनों को चिंता करनी चाहिए कि आखिर आज की पीढ़ी ऐसा कदम उठाने के लिए क्यों मजबूर है।
.jpeg)