धमतरी में एक बार फिर दर्दनाक हत्या का मामला सामने आए हैं। जिसमें एक युवक को धारदार हथियार से प्राण खाता हमला कर युवक को मौत के घाट उतारा। गाली गलौज करने से मना किया तो कुछ युवको ने मौत के घाट उतार दिया।बताया जा रहा है कि कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरा (बी) में बीती रात युवक और मौसी कके लड़के के साथ सुबह से धान का काम करने के लिए कुरुद मंडी गए हुए थे।जब रात में वापस लौटे और खाना खाने बैठे।इस दौरान बाहर से गाली गलौज सुनाई दी और उसी को देखते हुए युवक रोहित नाग मना करने के लिए गया था।प्रत्यक्षदर्शी यादराम ढीमर ने बताया की जब उनके बड़ी माँ का लड़का रोहित नाग घर के बाहर कुछ युवक गाली गलौज कर रहे और वह खाना को छोड़ कर मना करने गए। बाहर में करीब पांच युवकों में रोहित नाग के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए करते हुए हमला कर दिया।बताया गया की रोहित को तत्काल धमतरी के निजी अस्पताल में लाया गया। जहाँ पर इलाज जारी था।इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई प्रत्यक्षदर्शी यादराम ढीमर ने यह बताया कि गाली गलौज और हल्ला गुल्ला करने वाले युवको घायल अवस्था में पढ़े युवक को हाथ लगाने और किसी भी तरह हाथ लगाने मना करते हुए हमला वर युवकों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उन्होंने अपने साथ रखे धारदार हथियार सहित पिस्टल भी दिखाया।
फिलहाल युवक के मृत्यु के बाद पुलिस पंचनामा कार्यवाही कर आगे की जांच में जुटी हुई है। और हमलावर युवको की तलाश में जुटी हुई है।