विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया नोटिस माँगा जवाब
जांजगीर-चांपा दिनांक 22 नवम्बर 2025 को शैक्षणिक गुणवत्ता निरीक्षण अभियान के तहत आज शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष गगन जयपुरिया द्धारा ग्राम कोसमंदा के शासकीय बालक माध्यमिक एवं बालक प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, जहाँ शिक्षा व्यवस्था की ऐसी तस्वीर सामने आई कि गगन जयपुरिया भी दंग रह गए।
7 शिक्षक गायब सिर्फ़ 1 मौजूद, वो भी पढ़ाते नहीं मिला
8 स्वीकृत शिक्षकों में से 4 लोगो की BLo ड्यूटी लगी हुई है I 1 शिक्षिका स्कुल तो आई पर आधा घंटा रुक कर उपस्थिति रजिस्टर में साइन करके बिना किसी को बताये घर चली गई I 1 शिक्षक जो की प्रधानपाठक भी है स्कूल आये थे पर आकस्मिक अवकाश ले के चले गये I 1 शिक्षिका संतान पालन अवकाश में हैं बताया गया पर कोई लिखित आदेश नहीं मिल पाया I एक शिक्षक स्कूल में मौजूद था, और वो भी कक्षा में पढ़ाई नहीं करा रहा था । शैक्षणिक उपस्थिति और शिक्षण दोनों की स्थिति बिल्कुल शून्य मिली।
मिड-डे मील में भी गड़बड़ी मेन्यू गायब, मात्रा अधूरी
निरीक्षण में मिड-डे मील की हालत भी बेहद खराब पाई गई । बच्चों को न तय मेन्यू के अनुसार भोजन दिया जा रहा था, न ही सही मात्रा में। बच्चों के भोजन की गुणवत्ता और उपलब्धता दोनों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कोसमंदा स्कूल निरिक्षण प्रकरण में पहली कार्रवाई! दो शिक्षकों और मिड-डे मील समूह को नोटिस
कोसमंदा के सरकारी विद्यालय में हुए गगन जयपुरिया के औचक निरीक्षण के बाद अब प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। शिक्षा व्यवस्था में मिली भारी लापरवाही के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी ( BEO ) ने दो शिक्षकों और मिड-डे मील समूह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा हैं।
शिक्षक गिरजा शंकर पांडे एवं प्रीति बॉला मिश्रा पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान 8 में से 7 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। इसके बाद गिरजा शंकर पांडे और प्रीति बॉल मिश्रा को लापरवाही, अनुपस्थित रहने और शिक्षण कार्य बाधित करने के आरोप में नोटिस जारी किया गया है।
BEO ने दोनों से तुरंत जवाब तलब किया हैं मिडे -डे मील समूह “जागृति” को भी नोटिस
डॉ राम खिलावन यादव, संपादक जनादेश न्यूज तथा शशिभूषण सोनी संपादकीय लेखक ने बताया कि विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की खराब व्यवस्था , मेन्यू के विरुद्ध भोजन परोसने और मात्रा कम देने की पुष्टि के बाद जागृति महिला स्वयं सहायता समूह को भी स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया गया हैं । समूह से पूछा गया हैं कि बच्चों को तय मेन्यू और मात्रा में भोजन क्यों नहीं दिया गया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)