दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती की हत्या कर उसके शव को आग के हवाले कर दिया गया। सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने नहर के पास जली हुई लाश देखी तो इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को खबर मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मामला उतई थाना क्षेत्र के पुरई का बताया जा रहा है। ग्रामीण सुबह टहलते हुए करगाडीह रोड के पास पहुंचे तो झाड़ियों के किनारे जला हुआ शव दिखाई दिया। यह नजारा देखने वालों के होश उड़ गए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर जुट गई और जांच में लग गई।
प्राथमिक जानकारी में आशंका जताई जा रही है कि युवती की पहले धारदार हथियार से हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के इरादे से शव को जलाया गया होगा। फॉरेंसिक एक्सपर्ट घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटा रहे हैं।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही युवती की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की गुत्थी जल्द सुलझ जाएगी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
