छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध मुरुम खदान में 60 वर्षीय बुजुर्ग के डूबने की आशंका है। वह घर से नहाने निकला था। कपड़ा-चश्मा देख परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी। पिछले 6 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यह घटना रुद्री थाना क्षेत्र के शकरवारा की है। दुर्गा प्रसाद देवांगन सुबह नहाने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह कई घंटों तक घर नहीं लौटा। मुरुम खदान के पास ग्रामीणों को कपड़े, चप्पल और चश्मा मिला। परिजनों ने सामान की पहचान की।
10 से 12 फीट तक भर जाता है पानी
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और गोताखोर टीम बुजुर्ग के तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। बारिश को दिनों में खदान में 10 से 12 फीट तक पानी भर जाता है।
News Updating..................
0 टिप्पणियाँ
यहां टिप्पणी दर्ज करें