AD

हरी झंडी दिखा सफाई कार्यक्रम किया शुरू

कुरूद | नगर पंचायत कुरूद ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी है। यह अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हाथ धुलाई, स्वच्छता शपथ, सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थानों में सफाई जैसे आयोजन शामिल हैं। इस मौके पर ज्योति चन्द्राकर ने कहा कि कुरूद नगर शासन की योजनाओं में मॉडल बनेगा। सफाई हमारा मुख्य एजेंडा है। इसमें लगातार काम करते रहेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, वरिष्ठ पार्षद मनीष साहू, सभापति महेन्द्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, रवि मानिकपुरी, इंजीनियर सिन्हा, नगर पंचायत के कर्मचारी, आत्मानंद स्कूल के शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ