काम बंद कलम बंद,11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर अधिकारी कर्मचारी

धमतरी 30/12/2025:- सोमवार को जनपद पंचायत मगरलोड के समस्त संविदा कर्मचारियों के द्वारा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तथा छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के आहवान पर हड़ताल में रहने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड को ज्ञापन सौंपा।
 मोदी की गारंटी के तहत 11 सूत्रीय मांगों तथा अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांगों के साथ सोमवार से समस्त कर्मचारी 29 से 31 दिसम्बर 2025 तक कलमबंद तथा कामबंद हड़ताल में रहेंगे। ज्ञापन सौंपने हेतु संविदा अधिकारी कर्मचारी मनरेगा महासंघ के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र सरसिंहा, प्रधानमंत्री आवास योजना के विकासखण्ड समन्वयक प्रसन्न दुबे, तकनीकी सहायक रोहित देवांगन, तथा योगेंद्र यादव, कोमल साहू,गेसकुमारी कंवर, तमेश नेताम एवं जनपद पंचायत के समस्त संविदा एवं अनियमित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए तथा ज्ञापन सौंपकर हड़ताल में चले गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ