मेघा के मड़ई में धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

 


मगरलोड। रविवार को मेघा के मड़ई के दौरान एक व्यक्ति को आरीनुमा चाकू के साथ मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना मगरलोड स्टाफ के साथ एसआई दक्ष कुमार साहू मेघा मड़ई भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान एक युवक अपने हाथ में धारदार चाकू को रखकर लहराते हुए लोगों को डराते धमकते हुए मिला। जिसे पकड़कर पुछने पर अपना नाम वेदप्रकाश विभार पिता नरेश विभार उम्र 19 साल ग्राम मेघा का रहने वाला बताया। जिसे चाकू रखने के संबंध में कोई दस्तवेज हो तो पेश करने हेतु नोटिस दिया उन्होने कोई भी दस्तवेज पेश नहीं किया। आरोपी के कब्जे से चाकू को अपने कब्जे में लिया। जो 10.7 इंच एक तरफ धार एवं दूसरे तरफ आरीनुमा था।


आरोपी वेदप्रकाश विभार पिता नरेश विभार उम्र 19 वर्ष निवासी मेघा को 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ