सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ।राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम डाभा में शिविर का आयोजन

धमतरी 31/12/2025:- मगरलोड विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहदी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का ग्राम डाभा में शुभारंभ हुआ। विदित हो कि इस वर्ष सतत भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना एवं नशा मुक्त समाज के लिए युवा थीम को लेकर पूरे राज्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

सात दिवसीय विशेष शिविर के मुख्य अतिथि देवकरण सेन,अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एवं राम कुमारी भोज साहू सरपंच ग्राम पंचायत डाभा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया. विशिष्ट अतिथि चुम्मन लाल साहू उपसरपंच , हरी राम साहू सदस्य ,मनोहर लाल सिंह सेवानिवृत्ति शिक्षक कृपाराम कुर्रे सेवानिवृत्ति शिक्षक , चिंताराम पुजारी श, नकछेडा राम साहू रिटायर्ड अफसर, कीर्तन लाल निषाद ,धर्मेंद्र गायकवाड, द्रौपदी साहू ,गायत्री साहू ,भोज कुमार साहू, नंदकुमार निषाद ,प्रताप सिंह यादव ,किशोर कुमार साहू ,कुमारी ध्रुव ,माहेश्वरी कुर्रे , नैन बाई सिंहा,रोशनी बाई साहू ,हेमलता यादव, सोहनी बाई निषाद ,धनेश्वरी एवं ग्राम के अन्य वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के तेल चित्र पर पूजन अर्चन से हुआ. अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने शिविर में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए अनुकरणीय करने कार्य करने हेतु प्रेरित किया. संस्था प्रमुख ने कहा कि सात दिवसीय विशेष शिविर स्वयंसेवकों के लिए एक कार्यशाला की तरह होती है जिसमें उन्हें विभिन्न प्रकार के समाज उपयोगी कार्य कुशलता के साथ करने की ट्रेनिंग मिलती है. साथ ही उन्होंने शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दिया. कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता डीडी नौरंगे ने किया. शिविर में 50 स्वयं सेवकों के साथ कार्यक्रम अधिकारी बी एल साहू एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी आर के नेताम उपस्थित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ