धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़, नया साल मना रहे

न्यूज | गरियाबंद

नए साल पर जिले के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर श्रद्धालुओं व सैलानियों की भीड़ रही। पिकनिक, धार्मिक स्थलों के भ्रमण में समय बिताया। दरअसल इस वर्ष 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सरकारी अवकाश नहीं होने के कारण लोग हर साल की तरह जश्न नहीं मना पाए।

कई श्रद्धालु जो नए साल की शुरुआत मंदिर दर्शन से करना चाहते थे, वे भी छुट्टी नही होने के चलते घर तक ही सीमित रह गए। हालांकि जैसे ही शनिवार और रविवार को अवकाश मिला, लोगों ने इसकी भरपाई करते हुए परिवार और मित्रों के साथ पर्यटन व धार्मिक स्थलों का रुख किया। रविवार को जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल भूतेश्वरनाथ मंदिर गरियाबंद, कुलेश्वरनाथ मंदिर राजिम, राजीव लोचन मंदिर राजिम और जटमई-घटारानी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इन स्थलों पर दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रही। यहां भजन-कीर्तन और अन्य भक्तिमय कार्यक्रम होते रहे। जिससे धार्मिक माहौल बना रहा। जिला मुख्यालय से लगे भूतेश्वरनाथ मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहा। यहां दिनभर श्रीरामचरित्रमानस और हनुमान चालीसा का पाठ चलता रहा। जिससे आने जाने वाले श्रध्दालुओ के उत्साह को दुगुना कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ