श्रीराम जानकी मंदिर में सीएम ने धर्म ध्वजा की स्थापना की

मुख्यमंत्री विष्णु देव बुधवार को गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध चतुर्भुज सिरकट्टी पावन धाम में नव निर्मित भव्य श्रीरामजानकी मंदिर में कलश पूजन एवं धर्मध्वजा स्थापना के पावन अवसर पर आयोजित 51 कुंडीय श्रीराम चरित मानस महायज्ञ के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।

उन्होंने श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना और मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा स्थापित कर प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। इस अवसर पर संत श्री 108 रामगोपाल दास महाराज शिवरीनारायण, पूज्य संत श्री 108 महंत सरजू शरण महाराज अयोध्या, पूज्य संत रामनारायण शरण महाराज अयोध्या विशेष रूप से उपस्थित रहें। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, राजिम विधायक रोहित साहू, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप भी शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं एवं जनप्रतिनिधियों को धर्मध्वजा स्थापना और कलश पूजन की बधाई देते हुए कहा कि लगभग 500 गांवों और 20 हजार लोगों के सामूहिक प्रयास तथा करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से प्रभु श्रीराम-जानकी मंदिर की स्थापना अपने आप में अद्भुत और प्रेरणादायक कार्य है। मुख्यमंत्री ने समरसता भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा भी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ