कुरूद में हेलमेट जागरूकता रैली, रक्तदान शिविर लगाया

न्यूज | कुरूद

नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने किया। अध्यक्षता एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

नगर पालिका अध्यक्ष व एसडीओपी कुरूद स्वयं हेलमेट पहनकर बाइक जनजागरूकता रैली में शामिल हुए। यह रैली पुलिस थाना परिसर कुरूद से प्रारंभ होकर सांधा चौक, कारगिल चौक, बायपास मार्ग होते हुए केनाल रोड स्थित स्वामी विवेकानंद मंगल भवन पहुंची। इसके बाद रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सिविल अस्पताल कुरूद की स्वास्थ्य टीम ने रक्तदान कराया। सीएमओ कुरूद सहित पुलिस स्टाफ व युवाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर भानु चन्द्राकर विधायक प्रतिनिधि, कृष्णकांत साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष, पार्षद मिथिलेश बैस, सितेश सिन्हा, महेंद्र गायकवाड़, रवि मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर, भारत भूषण पंचायन, कमल शर्मा, सीएमओ महेंद्र राज गुप्ता, इंजीनियर कमलेश साहू, थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ